Friday, 5 January 2018

5 secret hidden fatures of Android

नमस्कार दोस्तों आज में आपको बताने वाला आपके android mobile में छुपे हुए ऐसे secret hidden features जिनका आप को पता नही होगा। आप को में बताने वाला हु की आप इन features को कैसे उपयोग में लेकर अपने कई काम को आसान कर सकते हैं। में जानता हु की आप सभी चाहते होंगे की आपको अपने मोबइल में छुपे हुए चीजो का पता चले और आप उनको उसे कर सके। android ने हमें कई ऐसे फीचर्स दिए हैं जो बहुत फायदे मंद हो सकते ह, पर हमे उन फीचर्स का पता नही चलता और हम उसका फायदा नही उठा पाते। 
http://technicaljankari.com founder of

  5 secret hidden features of android

1.screen pinning

Screen pinming  का उसे हम जब कर सकते है, जब कोई व्यक्ति हमसे मोबाइल बात करने के लिए लेता हैं, और वह गैलरीऔर अपना मोबाइल चलने लग जाता हैं। तो आप चाहते हैं, की आपका मोबाइल कोई न चला पाये और वह कोई चीज न देख पाये तो आप इस फीचर्स की मदद से आप ऐसी सेटिंग कर सकते हैं, जिससे वह व्यक्ति आपके मोबाइल में कॉल के आलावा कुछ भी नही चला पायेगा । इस आप्शन को चालू करने के लिए बस आपको ये दो स्टेप को सिखाना हैं।

Step.1

Setting>security>screen peening>turn on

आप अपने मोबाइल में जाकर ये स्टेप फॉलो करके इस आप्शन को यूज़ कर सकते हैं।

Step.2

यदि आपको इस ऑप्शन को डिसेबल्ड करना हैं तो उसके लिए आपको अपना ऊपर वाला वॉल्यूम बटन और स्विच बटन एक साथ दबाना होगा जिससे आपका यह आप्शन डिसेबल्ड हो जायेगा।

2.screen shot by three finger

इस फीचर को उसे करके आप अपनी तीन अंगुलियो से screen shot ले सकते हैं। आपको अपने मोबाइल में स्क्रीन शॉट लेने में दिक्कत होती होगी। आप वॉल्यूम बटन और स्विच बटन से स्क्रीन शार्ट लेने में कांफुसिओं हो जाता होगा पर इसका यही सोलुशन ह जिसका शायद ही आपको पता होगा । आप इस फतुरेस की मदद से आसानी से स्क्रीन शॉट ले सकते हैं। इस फीचर को व करने के लिए बस आपको ये दो स्टेप फॉलो करने होंगे।

Step.1

Setting>accessibility>three finger screen shot>turn on

ये स्टेप फॉलो करने के बाद आप अपनी तीन अंगुलियो के उपयपग से स्क्रीन शॉट ले सकते हैं।
Step.2

इस आप्शन को डिसेबल्ड करने के लिए सिर्फ आपको अपने मोबाइल में जाकर सीटटिंग में जाये और एक्सेसिबिलिटी में जाकर इस आप्शन को टर्न ऑफ कस्र देना होगा

3.virtual button control 

इस फीचर को यूज़ करके यदि आप चाहते हैं ,की आपका मोबाइल किसी के द्वारा चलाया जाये और कोई गलत हॉट में जाये । आप इस आप्शन की मदद से इस आप्शन को व करके होम बटन और बेक बटन का काम बंद कर सकते हैं। इस आप्शन से यदि कोई आपके मोबाइल को चलता हैं, तो वह होम बटन और बेक बटन को यूज़ नहीं कर पायेगा। इस आप्शन को चालू करने के लियेबस आपको ये दो स्टेप को फॉलो करना होगा।

Step.1

आपको इस बटन को चालू करने के लिए अपने मोबाइल में बस ये सेटिंग करनी है।

Setting>accessibility>virtual button control>tirn on

Step.2

इस ओपयिओं को डिसेबल्ड करने के लिए बस आपको ऊपर वाला वॉल्यूम बटन और स्विच बटन एक साथ दबाना होगा।

4.magnification gasture

आप सभी को पता होगा की कभी कभी आपको कई जगह अपने मोबाइल में ज़ूम करने की आवश्यकता होती ह। आपको अपने मोबाइल में हर जगह ज़ोम् का आप्शन नहीं मिलता और आपको कई दिक्कत आती हैं। तो इसका लय सोलुईओं ह , बस इसका एक ही सोलुशन है, वो ह मग्निफिकेशन गेस्चर । इस फीचर की मदद से आप कोई भी अपने मोबाइल की जग ज़ोम् कर सकते हो बुसापको ज़ूम करने के लिए अपनी मोबाइल स्क्रीन पर तीन बार टप करना होगा। इस आप्शन को व करने के लिए आपको बस ये दो स्टेप फॉलो करने है।

Step.1

इस आप्शन को व करने के लिए बस आपको अपने मोबाइल में ये सेटिंग करनी हैं।
Setting>accessibility>magnification gasture>turn on

Step.2

इस आप्शन को डिसेबल्ड करने के लिए आपको सेटिंग में जाना होगा और सेटिंग में जाकर एक्सेसिबिलिटी आप्शन में मग्निफिकेशन गेस्चर को टर्न ऑफ करना होगा।

5.smart lock

यदि आपने अपने मोबाइल में स्क्रीन लोक लगा हैं, और आपका मोबाइल आपके पास हो और आप चाहते हैं,की अब लॉक की जरूरत नही हैं, और आप बार नंबर लॉक लगाना और हटाना नही चाहते तोये फीचर आपके लिए बहुत फायदेमंद होगा।इस आप्शन की मददसे आप अपने मोबाइल पर बिना कुछ करे लॉक हटा सकते है।ईससे आप ट्रस्टेड फेस लोक्, ट्रस्टेड प्लेस लॉक, आदि लॉक लगा सकते हैं, और मोबाइल आपके पास आते ही लॉक खुल जायेगा। इस ओशन को व करने के लिए आपको ये 2 स्टेप फॉलो करना होगा।

Step.1 

आपको इस आप्शन को चालू करने के लिए अपने मोबाइल में ये सेटिंग करनी होगी।
Setting>security>trusted agent>turn on

Ye setting karne ke baad 

Back button>smartlock>choose trusted places,trusted face etc.

आपको इन 5 features से शायद कोई मदद मिल सकती है। तो आप इन फीचर्स को अपने मोबाइल में यूज़ करके ज़रूर देखे।

Thursday, 4 January 2018

How to make Rs.40000 by writing articles

नमस्कार दोस्तों आज में आप को बताने वाला हु की आप कैसे घर बैठे महीने के 40000 रुपये के लगभग काम सकते हो। आप को बस इस तरीके में किसी भी कंपनी के लिए आर्टिकल्स लिखने होंगे।

आप सब चाहते होंगे की आप आसानी से पैसे कमा सके । इस तरीके से आप आसानी से 40000 रूपये के लगभग कमा सकते हो, में खुद इस तरीके से महीने के 60000 रूपये के लगभग काम लेता हु, और मुझे यकीं हैं, की आप लोग भी आसानी से पैसे कमा सकते हो।

Step.1- 

आप सभी को इस तरीके में केवल 500 से 2000 वर्ड्स के बिच आर्टिकल लिखना होगा ।आपको इस तरीके में कोई इन्वेस्टमेंट करने की आवश्यकता नहीं हैं। इस काम को करने के लिए आपको एक कंप्यूटर और इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता हैं। 

Step.2-

आप को इस तरीके में केवल किसी कंपनी के लिए काम नहीं करना इससे आप अपना टैलेंट और स्किल्स को ध्यान में रखकर अपना आर्टिकल लिख सकते हैं, और आपको आर्डर मिलने पर आपको पैसे मिलेंगे और आपके pay pal अकाउंट में ट्रान्सफर कर दिया जाता हैं।

Step.3

सबसे पहले आपको अपना अकाउंट fiverr.Acom में 
बनाना होगा । feverr.com में अकाउंट बनाने के बाद आप अपना टॉपिक चुन सकते हैं। आप क8सी भी टॉपिक पर अपना आर्टिकल लिख सकते हैं। आप सभी अपना टॉपिक चुन ले उसके बाद आप आसानी से पोस्ट लिखकर महीने के 40000 से 50000 रूपये महीने के काम सकते हैं।

Step.4

Fiverr.com में अकाउंट बनाने के बाद आपको अपना अकाउंट pay pal me बनाना होगा। इससे आपके लिखे हुए पोस्ट और आर्टिकल के पैसे आपके pay pal अकाउंट में पहुच जायेंगे और आप आसानी से इस तरीके से पैसे कमा सकते हो।

दोस्तों आपको मेरा बताया हुआ तरीका समाज में आ गया होगा और मुझे लगता हैं, की आप भी इस तरीके से महीने के हजारो पैसे कमा सकते हो । आपको इस तरीके को एक बार जरूर आजमाना चाहिए यदि आप किसी भी काम में सफल नही हो पा रहे हो। मुझे विश्वास हैं, की आप अपनी पूरी लगन और मेहनत से काम करेंगे तो आप इस तरीके से जरूर सफल हो सकते हो।



Wednesday, 3 January 2018

5 ways to earn money from blog/website||blog se paise kamane ke tarike

नमस्कार दोस्तों में जानता हु की आप सभी पैसे कामना चाहते हैं , तो में आपको बताता हु की आप घर बैठे आसानी से 10 से 20 हजार या इससे ज्यादा कैसे कमाए । में आज आपको blog/website से आप कैसे पैसे कमा सकते हो । आपको ब्लॉग या वेबसाइट के बारे में जानना होगा । 

यदि आपको blog/website बारे में पता नही हैं, तो में आपको बताता हूँ ब्लॉग एक ऐसा जरिया हैं जिससे आप अपनी जानकारी लिखके दे सकते हैं। आप अपनि blog/website www.blogger.com से बना सकते हैं।



1.monetize your blog

सबसे बढ़िया तरीका ब्लॉग से पैसे कमाने का हैं। monetization मतलब होता हैं, अपने ब्लॉग पर आप एड्स लगाकर एडसेंस या और कोई ऐड देने वाली कंपनी से लिंक कर सकते हैं।मेरे अनुसार एडसेंस सबसे बढ़िया तरीका हैं, अपने ब्लॉग पर एडसेंस के एड्स को शो करने का,और आप इस तरीके से ब्लॉग वेबसाइट पर कामाँ सकते है।

मोनेटाइज करके आप 2 तरीके से पैसे काम सकते हैं।
इस तरीके में आपके एडसेंस द्वारा दिखाए गए विज्ञापन पे यदि कोई क्लिक करता हैं तो आपको एडसेंस सीपीसी (cost per click) ke हिसाब से पैसे देगा। और एक तरीका हैं, CPM (cost per monetize) 

तो आप इन तरीको से अपनी वेबसाइट पर एडसेंस के एड्स लगाकर पैसे काम सकते हो।

2.sponsored link

आप अपनी website/blog से पैसे कमाने का दूसरा तरीका हैं। आप किसी छोटी कंपनी या किसी शॉप का लिंक अपनी वेबसाइट के निचे या किसी भी पोस्ट में दे सकते हैं। इससे आपकी वेबसाइट के विसिटोर्स यदि अच्छे हैं, तो आपको स्पॉन्सर्ड कंपनी जल्द ही मिल जायेगी और आप किसी से भी कांटेक्ट क्र सकते हैं। इससे आपको कंपनी से अच्छे पैसे मिल सकते हैं

पर यदि आपकी वेबसाइट नयी ह, और आपके पास कम लोग हैं, तो आपके वेबसाइट के लिए पहला वाला तरीका अच्छा होगा।

3.Affiliate linking

आप सब में से अद्धितर लोग जानते होंगे की affiliate marketting क्या होती हैं। affiliate marketting आप किसी भी कंपनी के प्रोडक्ट के लिंक को अपनी वेबसाइट में दे सकते हैं। 

Affiliate marketting से आप डायरेक्ट किसी प्रोडक्ट का लिंक नहीं दे सकते इसमें आपको किसी अछि कंपनी (flipkart,amazon) में जाकर अपना एफिलिएट अकाउंट बनाना होगा।

आप किसी भी प्रोडक्ट का लिंक अपनी वेबसाइट में दे सकते हैं। यदि आपके दिए हुए लिंक पर कोई क्लिक करके कोई भी प्रोडक्ट खरीदता हैं, तो आपको commission मिलेगा और आप इस तरीके से पैसे कामाँ सकते हैं।

4.selling private space

सेल्लिंग प्राइवेट स्पेस का मतलब हैं, की आपके वेबसाइट में किसी भी जगह किसी कंपनी या किसी बड़े शॉप का ऐड दे सकते हैं। 
पर इस तरीके से आप तब ही फायदा उठा पाएंगे जब आपके ब्लॉग पर विसिटोर्स ज्यादा होंगे।

आप इस तरीके में आपके वेबसाइट पर किसी भी जगह किसी कंपनी का ऐड डालकर अच्छा खासा पैसा काम सकते हो। 

5.selling your website

आप इस तरीके को इस्तेमाल करके अच्छे पैसे अपनी वेबसाइट से काम सकते हैं। यदि आपकी वेबसाइट को 2से3 साल हो गए हो और आप अब उस पर किसी कारन सेउस पर काम नही क्र पा रहे और आप ये नहीं चाहते की आपकी वेबसाइट ऐसे ही व्यर्थ ना जाए तो आप अपनी वेबसाइट को किसी को बेच साकते हैं। 

आप अपनी वेबसाइट को किसी को बेच करके अच्छे पैसे ले सकते हैं। आपकी वेबसाइट से आप पैसे लेकर दुखी नहीं होंगे।

यदि आप इनमे से किसी तरीके को अपनी वेबसाइट पे उसे करते है, तो आप अच्छे पैसे काम सकते हैं। आप इन तरीको से अपनी वेबसाइट से अच्छा मुनाफा कमा सकते है।

Monday, 1 January 2018

6 TIPS TO GET ADSENSE APPROVAL FOR BLOG /WEBSITE

नमस्कार दोस्तो आज में आपको बताऊंगा की

          google AdSense account ko approved kaise kare मेंने इस पोस्ट में 6 ऐसे तरीके बताये हैं ,जिससे आप google adsense account full approved करा सकते हैं।

आप सब जानते होंगे की आपको BLOG/WEBSITE से पैसे कमाने के लिए आपको अपना ब्लॉग या वेबसाइट एडसेंस से जोड़ना होगा तो में आपको इस पोस्ट में 6 ऐसी TIPS बताने वाला हु जिससे आप आसानी से अपने AdSense acccount ko aapproved करा सकते हैं।

6 tips to AdSense account approval

1. Responsible templates


यादि दोस्तों आप AdSense account approved करना चाहते हैं , आपको SEO friendly templates अपनी वेबसाइट पे लगाना होगा।

यदि आपको ये पता नही हैं की आपको ऐसे templates कहा मिलेंगे तो आप ऐसे टेम्पलेट्सtemplatesyard.com से download कर सकते हैं।

2. best content

यदि आपका AdSense account approved नही हो रहा हैं तो इसका यह कारण भी हो सकता हैं, की आपका choose करा हुआ कंटेंट कॉमन हो,तो आपको अपना कंटेंट सबसे बेस्ट रखना होगा।


यदि आप content best चाहते हो तो में आपको बेस्ट कंटेंट बताता हूं

1.tech
2.festivals
3.gaming
4.sports
5.bollywood
तो आप मेरे बताये हुए topics पर website बनाकर जरूर देखे ।

3.number of post

यदि आपका AdSense account approved 
नहीं होता है तो उसका एक कारण यह भी हो सकता हैं ,की आपके number of post कम हों।

आपको यह पता नही हैं की AdSense account approved करने से पहले आपको कितने पोस्ट चाहिये तो में आपको बताता हु की आपके पोस्ट की संख्या 25 से 30 होनी आवश्यक हैं।

4.pages

दोस्तों आपको यदि AdSense account approve करना हैं तो ये सबसे महत्वपूर्ण चीज हो सकती हैं। 

आपको अपनी website/blog में जो पेजेज चाहिए उनके नाम हैं

1. Contact us
2.privacy policy
3.disclaimer
4.about us
5.sitemap

5.minimum words of post


यदि आपको AdSense account का अप्रूवल करना हैं और नही हो रहा हैं तो इसका सबसे बड़ा कारण ये भी हो सकता हैं की आपके लिखे हुए पोस्ट पे वर्ड्स के number कम हों।


यदि आपको ये पता नही हैं की आपके नो. ऑफ वर्ड्स पता नही हैं तो आपको अपना पोस्ट 500 से 1000 वर्ड्स  लिखने होंगे।

6.hosting

आपको यदि अपनी website/blog पर यदि AdSense account approved krana हैं तो इसका एक और उपाय हैं की आप अपनी वेबसाइट की बेस्ट होस्टिंग ले और 1 month के करीब आप अपनी वेबसाइट को approved करा सकते हैं

तो दोस्तों आप मेरे बताये हुए टिप्स से एडसेंस अकाउंट एप्रूव्ड करा सकते हैं

यदि दोस्तों आप ये तरीके अपनी website/blog पर इस्तेमाल करते हैं , तो आपके AdSense approved होने के chances बढ सकते हैं।तो में आपको इन तरीको को शार्ट में बता देता हूं।

1.Responsible templates
2.Best content
3.number of post
4.pages
5.minimum post
6.hosting