![]() |
Advertisement |
नमस्कार दोस्तों आज में आपको बताने वाला आपके android mobile में छुपे हुए ऐसे secret hidden features जिनका आप को पता नही होगा। आप को में बताने वाला हु की आप इन features को कैसे उपयोग में लेकर अपने कई काम को आसान कर सकते हैं। में जानता हु की आप सभी चाहते होंगे की आपको अपने मोबइल में छुपे हुए चीजो का पता चले और आप उनको उसे कर सके। android ने हमें कई ऐसे फीचर्स दिए हैं जो बहुत फायदे मंद हो सकते ह, पर हमे उन फीचर्स का पता नही चलता और हम उसका फायदा नही उठा पाते।
http://technicaljankari.com founder of
5 secret hidden features of android
1.screen pinning
Screen pinming का उसे हम जब कर सकते है, जब कोई व्यक्ति हमसे मोबाइल बात करने के लिए लेता हैं, और वह गैलरीऔर अपना मोबाइल चलने लग जाता हैं। तो आप चाहते हैं, की आपका मोबाइल कोई न चला पाये और वह कोई चीज न देख पाये तो आप इस फीचर्स की मदद से आप ऐसी सेटिंग कर सकते हैं, जिससे वह व्यक्ति आपके मोबाइल में कॉल के आलावा कुछ भी नही चला पायेगा । इस आप्शन को चालू करने के लिए बस आपको ये दो स्टेप को सिखाना हैं।
Step.1
Setting>security>screen peening>turn on
आप अपने मोबाइल में जाकर ये स्टेप फॉलो करके इस आप्शन को यूज़ कर सकते हैं।
Step.2
यदि आपको इस ऑप्शन को डिसेबल्ड करना हैं तो उसके लिए आपको अपना ऊपर वाला वॉल्यूम बटन और स्विच बटन एक साथ दबाना होगा जिससे आपका यह आप्शन डिसेबल्ड हो जायेगा।
2.screen shot by three finger
इस फीचर को उसे करके आप अपनी तीन अंगुलियो से screen shot ले सकते हैं। आपको अपने मोबाइल में स्क्रीन शॉट लेने में दिक्कत होती होगी। आप वॉल्यूम बटन और स्विच बटन से स्क्रीन शार्ट लेने में कांफुसिओं हो जाता होगा पर इसका यही सोलुशन ह जिसका शायद ही आपको पता होगा । आप इस फतुरेस की मदद से आसानी से स्क्रीन शॉट ले सकते हैं। इस फीचर को व करने के लिए बस आपको ये दो स्टेप फॉलो करने होंगे।
Step.1
Setting>accessibility>three finger screen shot>turn on
ये स्टेप फॉलो करने के बाद आप अपनी तीन अंगुलियो के उपयपग से स्क्रीन शॉट ले सकते हैं।
Step.2
इस आप्शन को डिसेबल्ड करने के लिए सिर्फ आपको अपने मोबाइल में जाकर सीटटिंग में जाये और एक्सेसिबिलिटी में जाकर इस आप्शन को टर्न ऑफ कस्र देना होगा
3.virtual button control
इस फीचर को यूज़ करके यदि आप चाहते हैं ,की आपका मोबाइल किसी के द्वारा चलाया जाये और कोई गलत हॉट में जाये । आप इस आप्शन की मदद से इस आप्शन को व करके होम बटन और बेक बटन का काम बंद कर सकते हैं। इस आप्शन से यदि कोई आपके मोबाइल को चलता हैं, तो वह होम बटन और बेक बटन को यूज़ नहीं कर पायेगा। इस आप्शन को चालू करने के लियेबस आपको ये दो स्टेप को फॉलो करना होगा।
Step.1
आपको इस बटन को चालू करने के लिए अपने मोबाइल में बस ये सेटिंग करनी है।
Setting>accessibility>virtual button control>tirn on
Step.2
इस ओपयिओं को डिसेबल्ड करने के लिए बस आपको ऊपर वाला वॉल्यूम बटन और स्विच बटन एक साथ दबाना होगा।
4.magnification gasture
आप सभी को पता होगा की कभी कभी आपको कई जगह अपने मोबाइल में ज़ूम करने की आवश्यकता होती ह। आपको अपने मोबाइल में हर जगह ज़ोम् का आप्शन नहीं मिलता और आपको कई दिक्कत आती हैं। तो इसका लय सोलुईओं ह , बस इसका एक ही सोलुशन है, वो ह मग्निफिकेशन गेस्चर । इस फीचर की मदद से आप कोई भी अपने मोबाइल की जग ज़ोम् कर सकते हो बुसापको ज़ूम करने के लिए अपनी मोबाइल स्क्रीन पर तीन बार टप करना होगा। इस आप्शन को व करने के लिए आपको बस ये दो स्टेप फॉलो करने है।
Step.1
इस आप्शन को व करने के लिए बस आपको अपने मोबाइल में ये सेटिंग करनी हैं।
Setting>accessibility>magnification gasture>turn on
Step.2
इस आप्शन को डिसेबल्ड करने के लिए आपको सेटिंग में जाना होगा और सेटिंग में जाकर एक्सेसिबिलिटी आप्शन में मग्निफिकेशन गेस्चर को टर्न ऑफ करना होगा।
5.smart lock
यदि आपने अपने मोबाइल में स्क्रीन लोक लगा हैं, और आपका मोबाइल आपके पास हो और आप चाहते हैं,की अब लॉक की जरूरत नही हैं, और आप बार नंबर लॉक लगाना और हटाना नही चाहते तोये फीचर आपके लिए बहुत फायदेमंद होगा।इस आप्शन की मददसे आप अपने मोबाइल पर बिना कुछ करे लॉक हटा सकते है।ईससे आप ट्रस्टेड फेस लोक्, ट्रस्टेड प्लेस लॉक, आदि लॉक लगा सकते हैं, और मोबाइल आपके पास आते ही लॉक खुल जायेगा। इस ओशन को व करने के लिए आपको ये 2 स्टेप फॉलो करना होगा।
Step.1
आपको इस आप्शन को चालू करने के लिए अपने मोबाइल में ये सेटिंग करनी होगी।
Setting>security>trusted agent>turn on
Ye setting karne ke baad
Back button>smartlock>choose trusted places,trusted face etc.
आपको इन 5 features से शायद कोई मदद मिल सकती है। तो आप इन फीचर्स को अपने मोबाइल में यूज़ करके ज़रूर देखे।
0 comments: